-दून मंडी समिति के पास गढ़वाल मंडल में 16 किसान सुविधा केंद्र शामिल

देहरादून,

आर्गेनिक प्रोडक्ट का उत्पादन कर रहे फॉर्मर्स को अपने प्रोडक्ट सेल करने के अब मार्केट में आने की जरूरत नहीं। खुद मंडी समिति फॉर्मर्स तक पहुंचेगी और उनके प्रोडक्ट की खरीदकर दो से तीन दिन के भीतर पेमेंट भी दे देगी। दून मंडी समिति ने उत्तरकाशी पहुंचकर फॉर्मर्स के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को खरीदने की शुरुआत कर दी है। इसके तहत झंगोरा, मडुवा, चौलाई, सोयाबीन की खरीद की जा रही है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के रेट तय

दून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल को इस खरीद लिए गढ़वाल मंडल का प्रभारी बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने गढ़वाल मंडल की शुरुआत कर दी है। इसी के तहत संडे को उत्तरकाशी में स्थानीय विधायक गोपाल सिंह रावत की मौजूदगी में किसान सुविधा केंद्र की शुरुआत हुई। जिसमें 18 केजी झंगोरा व 26 केजी मडुवा की खरीद हुई। बताया गया है कि किसान सुविधा केंद्र के तहत दून से लेकर गढ़वाल मंडल के तमाम किसान सेंटर्स फॉर्मर्स से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की खरीद की जाएगी। मंडी सचिव व किसान सुविधा केंद्र के गढ़वाल मंडल प्रभारी विजय थपलियाल के अनुसार कोई भी फॉर्मर या उत्पादक अपने प्रोडक्ट का वाजिब दाम प्राप्त कर सकता है। विपणन बोर्ड की ओर से रेट भी तय किए गए हैं। झंगोरा 20 रुपए प्रति केजी, मंडुवा 25, चौलाई 52, सोयाबीन 32 व काला सोयाबीन 42 रुपए प्रति केजी के रेट से खरीदे जा रहे हैं। इस दौरान मंडी इंस्पेक्टर अजय डबराल, प्रीतम डिमरी, एई विपिन देवली, शुभम पंवार, रजत राणा आदि मौजूद रहे।