- 29 नये सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं दून हॉस्पिटल में

- हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे ये कैमरे

- हॉस्पिटल के इंटरकॉम सिस्टम को भी किया जायेगा दूरुस्त

DEHRADUN: दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब हॉस्पिटल में ख्9 नए कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं, इससे पहले ही हॉस्पिटल कैंपस में ख्फ् सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एमएस ऑफिस से लेकर ओपीडी तक ये कैमरे लगाए जाने हैं ताकि हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे ककी निगरानी हो सके।

ख्फ् कैमरे पहले से लगे हैं

दून हॉस्पिटल में ख्9 नये सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। इन कैमरों को हॉस्पिटल के ऐसे जगहों पर लगाये जा रहे हैं जहां पहले कैमरे नहीं लगे हुए थे। एमसीआई के मानकों के अनुसार भी हॉस्पिटल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। इसलिए ये कैमरे लगाये जा रहे हैं। सभी ओपीडी, वार्ड, हॉस्पिटल कैंपस यहां तक कि एमएस ऑफिस में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी लगने से हॉस्पिटल की बेहतर निगरानी हो सकेगी। हॉस्पिटल में पहले से ख्फ् कैमरे लगे हुए हैं, इनमें से क्ख् कैमरे ही ठीक काम कर रहे हैं, बाकी खराब बताए जा रहे हैं। हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि खराब कैमरों को भी साथ-साथ ठीक किया जा रहा है। काफी समय से खराब हॉस्पिटल का इंटरकॉम सिस्टम भी दुरुस्त किया जा रहा है।

- दून हॉस्पिटल में ख्9 नये सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। पहले भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिनमें कुछ खराब हो गये थे। खराब कैमरों को ठीक किया जा रहा है। हॉस्पिटल का इंटरकॉम सिस्टम भी खराब है उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है।

- डॉ। केके टम्टा, एमएस दून हॉस्पिटल