वोटिंग से पहले घर-घर जाकर मांगे वोट

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

DEHRADUN: राजधानी की क्0 सीटों के लिए होने वाले मतदान से पहले सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपनाए। सोमवार तक रोड शो, रैलियां और अन्य तरीके से प्रचार करने के बाद मंगलवार को प्रत्याशी वोटरों के दर पर वोट मांगने पहुंचे।

समय का किया सदुपयोग

विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों ने आखिरी दिन भी पूरी ताकत झोंक दी। चुनाव में प्रत्याशियों ने हर तरह से वोटरों को लुभाने के लिए दर-दर दस्तक दी। सभी प्रत्याशी वोटरों से आशीर्वाद मांगते दिखे। वोट डालने से पहले प्रत्याशियों ने मंगलवार को सुबह से ही प्रचार करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर घर-घर जाकर वोट मांगा। आदर्श आचार संहिता के चलते बिना शोरगुल के प्रत्याशी वोटरों के घर पर पहुंचे और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोट डालने की अपील की। इधर प्रत्याशियों को मैनेजमेंट देख रहे कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन भर वोट के दौरान पूरी प्लांनिग तैयार की। जिसमें पोलिंग के लिए पर्ची आदि प्रमुख तैयारी भी शामिल रही। प्रत्याशियों की ओर से मतदान के दौरान रहने वाले एजेंट और चुनाव पर नजर रखने के लिए टीम गठित करने का काम चलता रहा। साथ ही कई चुनाव कार्यालय में प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपने-अपने समीकरणों को साधते नजर आए। इसके साथ ही वोट को लेकर सभी समीकरणों और अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्लानिंग भी की गई।