नई दिल्ली (पीटीआई)। दूरसंचार विभाग (डाॅट) हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट सुविधा के लिए अक्टूबर में विभिन्न संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित करेगा। विभाग के एक उच्च पदस्त अधिकारी ने बताया कि हवाई यात्रा के दौरान पैसेंजर्स जल्दी ही काॅल कर सकेंगे और इंटरनेट सर्फिंग का लाभ ले सकेंगे। यात्रियों को ये सुविधाएं भारतीय हवाई सीमा में मुहैया कराई जाने की तैयारी है। नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने बताया कि दूरसंचार विभाग, एयरलाइंस और सेवा प्रदाताओं के साथ लंबी बैठक के बाद ऐसी सुविधा के लिए एक खाका तैयार किया गया है।

मामला सीओएस के पास
विमानन सचिव ने बताया कि मामला कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज (सीओएस) के सामने है। यह प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग ने इन फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवा के लिए अलग से लाइसेंस की जरूरत बताई है। ऐसी सेवाओं के लाइसेंस के लिए दूरसंचार विभाग अक्टूबर में आवेदन आमंत्रित करेगा। हालांकि टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त मोबाइल सेवाएं बंद रखी जाएंगी। दूरसंचार विभाग की सर्वोच्च संस्था ने इस सेवा के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अभी तक हवाई जहाज में मोबाइल सेवाओं पर प्रतिबंध है।

Business News inextlive from Business News Desk