- मेडिसिन विभाग का मामला, बाहर से जांच नहीं कराने पर भड़के जेआर

KANPUR: हैलट इमरजेंसी के मेडिसिन विभाग में तबीयत खराब होने पर देर रात आए 100 साल के वृद्ध के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ। इस व्यवहार की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि वृद्ध के परिजनों ने प्राइवेट जांच कराने से मना कर दिया था। जिससे जेआर का गुस्सा वृद्ध पर फूट पड़ा और वृद्ध बिना कंबल और कुछ दिए ही वार्ड के लिए चलता कर दिया।

हैलट में रहने वाली स्टॉफ नर्स के रिश्तेदार मलखान सिंह (100) मंडे देर रात डायरिया होने पर हैलट इमरजेंसी में भर्ती हुए थे। मेडिसिन विभाग में इलाज के दौरान जेआर ने उन्हें एक पर्चे पर प्राइवेट पैथालॉजी का नाम लिख कर कुछ जांचे करा के लाने के लिए कहा। मलखान के तीमार दार ने जब यह जांचे हैलट में सस्ती दरों पर होने की बात कही तो जेआर उखड़ गया और फौरन मेडिसिन वार्ड में मरीज को ले जाने के लिए कह दिया। इस दौरान वृद्ध को न तो कंबल दिया गया। बल्कि टूटी हुई गंदी स्ट्रेचर पर ही वार्ड भेज दिया। वहां पर भी उसे न तो कंबल मिला और न चादर ठंड की वजह से उसकी हालत और बिगड़ गई।