- मुजफ्फरनगर-टपरी के बीच दोहरीकरण को 500 करोड़ मिले

Meerut: दिल्ली से सहारनपुर तक का ट्रेन का सफर आसान होने जा रहा है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किसी नई ट्रेन या रेल लाइन के नाम पर कोई घोषणा नहीं की, लेकिन दोहरीकरण के अंतर्गत दिल्ली रेंज कुछ काम हुआ। जहां मुजफ्फरनगर से टपरी के बीच भ्ख् किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण को भ्00 करोड़ दिए गए। इसके साथ ही देहरादून-सहारनपुर के बीच नई रेल लाइन के सर्वे की भी घोषणा से अच्छे सफर की संभावनाएं बढ़ गई हैं। जहां पूर्व में मेरठ-सहारनपुर रेल लाइन दोहरीकरण को मंजूरी देते हुए सर्वे के निर्देश हुए थे। अब मेरठ-मुजफ्फरनगर के बीच दोहरी रेल लाइन के लिए काम शुरु हो चुका है। बीते कुछ माह से मुजफ्फरनगर के पास काम चल रहा है। वहीं कई अन्य स्टेशनों पर भी काम को रफ्तार मिली है।

आउटर की समस्या होगी खत्म

मेरठ-सहारनपुर के लिए सिंगल रेलवे ट्रेक होने के चलते यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जहां मेल व एक्सप्रेस ट्रेन को आगे निकालने के लिए पैसेंजर ट्रेनें हॉल्ट व आउटर पर खड़ी कर दी जाती हैं। शताब्दी या मेल-एक्सप्रेस समेत वीआइपी ट्रेनों को गुजारने के बाद इन्हें रवाना किया जाता है। ऐसे में कई बार नौचंदी एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें घंटों खड़ी रहती हैं। जिसके चलते इन ट्रेनों में चोरी, लूटपाट और डकैती जैसी घटनाएं होती हैं। दोहरीकरण के बाद इन सब समस्याओं से राहत मिलेगी।