किंशासा (एएफपी)। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक ट्रेन पटरी से उतरने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना रविवार को मध्य अफ्रीकी देश के सेंटर-पश्चिम में स्थित कसाई प्रांत में हुई। एक रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने 24 लोगों के शव प्राप्त किए हैं, उनमें ज्यादातर बच्चे हैं। यह एक अस्थाई टोल है, अभी ट्रेन के कुछ हिस्सों की जांच नहीं की गई है।' इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद एक सूत्र ने कहा कि ट्रेन में सवार ज्यादातर यात्री बिना टिकट वाले थे क्योंकि यह एक मालगाड़ी थी। उसने बताया कि रात ज्यादा होने के चलते रविवार को सर्च ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया था।

एक महीने के भीतर यह तीसरा रेल हादसा

सूत्र ने बताया कि मालगाड़ी के कई डिब्बे नदी में गिर गए हैं, जबकि पांच डिब्बे लुमबे नदी पर बने पुल पर सिर्फ पलटे हैं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। कसाई प्रांत के नजदीक स्थित काकेंग अस्पताल के डॉक्टर जीन क्लाउड त्सिमंगा ने कहा, 'घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है, हम पहले ही 31 घायलों को भर्ती कर चुके हैं।' बता दें कि राष्ट्रीय रेल कंपनी ने ट्रेन के पटरी से उतरने की पुष्टि की। कांगो में एक महीने के भीतर यह तीसरा रेल हादसा है। कालेंडा में पिछले महीने एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें पांच लोग मारे गए थे।

सीमांचल एक्सप्रेस एक्सीडेंट : लकड़ी का स्लीपर...तो क्या 6 मासूमों की मौत के लिए ये लोग हैं जिम्मेदार

बिहार में Derail हुई सीमांचल एक्सप्रेस : 9 डिब्बे पटरी से उतरे अब तक 6 लोगों की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी

International News inextlive from World News Desk