-डॉ केके चौधरी ने अपना बर्थडे बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया

JAMSHEDPUR: आमतौर पर लोग जीवन के खास पल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बिताना पसंद करते हैं। पर एक डॉक्टर के लिए पेशेंट्स ही सबसे खास होते हैं। कुछ ऐसा ही मानना है शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ केके चौधरी का। इसी सोच के साथ डॉ चौधरी ने रविवार को अपना बर्थडे बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। सोनारी स्थित अपने क्लिनिक में डॉ चौधरी ने बच्चों और उनके पैरेंट्स के बीच मिठाइयां और चॉकलेट बांटे। डॉक्टर से दवाइयों के बजाए चॉकलेट पाकर बच्चों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।

-----------

करेंगे बालू खनन नीति का विरोध

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: कोल्हान के तमाम कांग्रेस पार्टी नेता बालू खनन नीति का विरोध करेंगे। यह निर्णय रविवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय चिंतन शिविर में लिया गया। पार्टी की मजबूती, सांगठनिक कार्यक्रम और भूमि अधिग्रहण कानून ख्0क्भ् के मुद्दों पर चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि मि अधिग्रहण कानून ख्0क्भ् के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा। चिंतन शिविर का आयोजन तिलक पुस्तकालय में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलदेव सिंह ने की। इस मौके पर विजय खान, देवेंद्र नाथ चैंपियन, सरदार महेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, केके शुक्ला, मंजीत आनंद, डीके लाहिड़ी, रेयाजुद्दीन खान सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं ने चिंतन शिविर में कहा कि बिना किसी चलान के ठेकादार बालू का उठाव कर रहे हैं। बालू का रेट ब्.फ्क् रुपए पर सीएफटी तय हुआ है लेकिन ख्भ् से फ्0 रुपए पर सीएफटी रेट वसूला जा रहा है। बालू की उचित कीमत तय करने की मांग राज्य सरकार से की गई है।