नई दिल्ली (एएनआई)। दुनिया 22 अप्रैल को अर्थ डे की गोल्डन जुबली सेलेब्रेट करने के लिए तैयार है, और इसीलिए फेमस कंपोजर डॉक्टर एल सुरब्रमण्यम, अभय के और कविता कृष्णमूर्ति इस मौके पर एक साथ आए हैं, अपना लेटेस्ट अर्थ एंथम लेकर।

वसुधैव कुटुंबकम से इंस्पायर

यह गीत भारतीय विचारधारा 'वसुधैव कुटुम्बकम' से इंस्पायर है, जिसका आसान भाषा में मतलब होता है दुनिया एक परिवार है।इस गाने को तैयार करने वालों को लगता है कि इस समय सबसे रेलिवेंट विचार है क्योंकि पूरी दुनिया एक ही कॉमन दुश्मन कोरोवायरस से लड़ रही है। सुब्रमण्यम ने इस सॉन्ग को कंपोज किया इसका वीडियो तैयार किया है। इस गीत के लिरिक्स पोएट और पॉलिटीशियन अभय के ने लिखे गया हैं और इसे कविता कृष्णमूर्ति और बिंदू सुब्रमण्यम ने गाया है।

12 साल पहले लिखा था गीत

अभय के ने इस अर्थ एंथम को 2008 में लिखा था, जब वह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में थे और उन्होंने अपोलो 17 का चालक दल की क्लिक की हुई पृथ्वी की तस्वीर को देखा जो एक नीले संगमरमर जैसी दिखाई दे रही थी तभी उनके ध्यान में 'वसुधैव कुटुम्बकम' का कॉन्सेप्ट आया था। उनके के अनुसार, पूरी दुनिया एक ही परिवारहै ये बात हाल ही में COVID-19 महामारी से साबित हो गई है।

एक दूसरे के बिना सरवाइव नहीं कर सकते

अभय का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रसार ने ये साबित कर दिया कि हम किसी भी देश के रहने वाले हों एक दूसरे के सहयोग और सपोर्ट के बिना सरवाइव नहीं कर सकते यही इस गाने के बोल हैं कि सभी लोग और सभी देश सबके लिए एक हैं और सब एक दूसरे के लिए हैं। हम सब एक दूसरे पर किसी ना किसी वजह से डिपेंड हैं। कोरोना से लड़ने के लिए भी हमें मिल कर अनुसंधान और परीक्षण करने होंगे।

तीन साल पहले किया कंपोज

इस एंथम को ओरिजनली 2017 में प्रसिद्ध वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम ने कंपोज किया था। इसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बोली जाने वाली 50 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है। सुब्रमण्यम को हाल ही में अर्थ डे नेटवर्क के राजदूत के रूप में भी नियुक्त किया गया है जो इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है।इस समय वे एक कॉस्मिक सिम्फनी की रचना में व्यस्त हैं, जिसका विषय नवग्रह अवधारणा से इंस्पायर है। यह नौ ग्रहों के लिए समर्पित एक रचना है, जिसे फुल सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और क्वॉयर के लिए लिखा गया है। अर्थ डे के गोल्डन जुबली इवेंट के लिए 22 अप्रैल 2020 को दोपहर 2.30 बजे अभय के यूट्यूब चैनल पर ये अर्थ एंथम रिलीज किया जाएगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk