- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डेंटिस्ट डॉ। मोनिका मिश्रा देंगी सुझाव

GORAKHPUR: कोविड-19 एक ऐसी महामारी है जिसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ वायरस का प्रकोप विश्व मे लाखों लोगों की मौत का कारण बना। जैसा कि हमें पता है कि इस महामारी का इलाज नहीं आया है इससे बचने का एक मात्र तरीका सावधानी ही है। ये बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में गोरखनाथ स्थित अंश आर्थोपेडिक सेंटर की डॉ। मोनिका मिश्रा बता रही हैं। प्रोग्राम का टेलिकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। मोनिका कहती हैं कि कोरोना से बचाव का तरीका यही है कि घर पर रहें, लॉकडाउन का पालन करें, इस बात को समझें कि घर पर रह कर ही हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर बाहर निकलना अति आवश्यक हो तो चेहरे को ढंक कर ही निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें, या सेनेटाइजर का इस्तेमाल नियमित करते रहें। साथ ही यदि किसी को सर्दी-जुकाम, बुखार, गले मे दर्द हो तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। इस बीमारी में 85 प्रतिशत लोग हल्की-फुल्की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के साथ ठीक हो जाते हैं। 10 से 12 प्रतिशत लोगों को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब हुआ कि ज्यादातर लोग अपने आप को घर में रहकर ठीक कर सकते हैं। अगर वह लोगों से ज्यादा मिलेजुले नहीं तो जो भी संक्रमण उन्हें हुआ है, वह अपने आप 14 दिनों में खत्म हो जाएगा। इसीलिए क्वारंटीन के महत्व को बताया जा रहा है।