- राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंगोत्सव के तीसरे दिन फाइव टंस ऑफ लव का मंचन

ALLAHABAD: प्रेम को सबसे पवित्र माना गया है, लेकिन त्रिकोणीय प्रेम की स्थिति संघर्ष को जन्म देती है। समूहन राष्ट्रीय भ्राम्यमान नाट्य समारोह रंगोत्सव के तीसरे दिन फाइव टंस ऑफ लव का मंचन किया गया। उत्तर पूर्व गौहाटी से आयी संस्था सीगल की ओर से मंचित किए गए नाटक को दर्शकों ने भी खूब पंसद किया। कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से नाटक के सभी पात्रों को जीवंत कर दिया।

नाटक के चार भागों में दिखे जीवन के अलग रूप

एनसीजेडसीसी में चल रहे रंगोत्सव में बुधवार को मंचित नाटक की कहानी एक सीगल के मौत पर आधारित थी। नाटक को चार भागों में बाटा गया था। पहले बाग में मुख्य पात्र अर्केडिना और उसके बेटे ट्रेपलेव के बीच रिश्तों के इर्द गिर्द बुना गया था। दूसरे भाग में आर्केडिना के प्रेमी ट्रिगोरिन का प्रवेश होता है। नाटक के तीसरे भाग में त्रिकोणीय प्रेम का संघर्ष और भावनात्मक उद्वेग को बेहद खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित किया गया। चौथे और आखिरी भाग में दो साल की घटना को प्रदर्शित किया गया। द्वय बहारूल इस्लाम और भागीरथी के सशक्त निर्देशन ने पूरी कहानी को बांधे रखा। दर्शकों ने भी कहानी के मंचन और कलाकारों द्वारा पात्रों के जीवंत अभिनय को खूब सराहा। इसके पहले संस्था के निदेशक राजकुमार शाह ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। जिसके बाद नाटक का मंचन शुरू हुआ।