बैकस्टेज संस्था की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में नाट्य मंचन

ALLAHABAD: बैकस्टेज संस्था की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में गुरुवार को बहुचर्चित कविता गाबलिन मार्केट का माया बाजार के रूप में नाट्य मंचन किया गया। प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने दिखाने का प्रयास किया कि वास्तविक उत्पादों की बजाए उनके प्रतीक रूप, ब्रांड एक के बाद एक प्रकट होते हैं और उपभोक्ता के चित्त को सम्मोहित करते हैं। इसकी वजह से हमारी चेतना पर ब्रांड यू अधिकार कर लेता है कि उससे हमारा अस्तित्व ही संकट में दिखाई देने लगता है।

मंच पर सतीश तिवारी, भास्कर शर्मा, सिद्धार्थ पाल, अमर सिंह व कोमल पांडेय के अभिनय को दर्शकों की वाहवाही मिली। नाट्य निर्देशन प्रवीण शेखर का रहा तो सहायक निर्देशक भास्कर शर्मा रहीं। अंग्रेजी कविता गाबलिन मार्केट का हिन्दी अनुवाद डॉ। सविता पाठक ने किया। संचालन अमर सिंह ने किया।