'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस पर निराशा जताई है. राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों की स्िकल और टेम्परामेंट पर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अब क्रिकेटर आईपीएल पर ही ध्यान दे रहे हैं. किसी भी युवा क्रिकेटर का ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर नहीं है. जिस वजह से उनकी तकनीक सही नहीं है. उन्होंने साफ और कड़े शब्दों में कहा कि भारत के खिलाड़ियों की काबिलियत में कमी है.

IPL नहीं Domestic Cricket पर ध्यान दे BCCI

राहुल द्रविड़ ने कहा है कि देश में क्रिकेट के इस हाल के लिए केवल प्लेयर रिस्पॉन्िसबल नहीं हैं. बीसीसीआई केवल आईपीएल पर ध्यान दे रहा है. जो क्रिकेट को बढ़ावा नहीं दे रहा है सिफ लोगों को इंटरटेनमेंट कर रहा है. उन्होंने कहा कि आईपीएल सिर्फ पैसा कमाने का एक जरिया है. इससे क्रिकेट का भला होने वाला नहीं है. प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा बीसीसीआई को भी घरेलू क्रिकेट की तरफ ध्यान देना चाहिए.

धोनी की टीम में जगह नहीं बनती : अमरनाथ

पहले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मोहेंद्र अमरनाथ ने टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर जमकर निशाना साधा है. अमरनाथ ने कहा है कि धोनी को टीम इंडिया की कैप्टेंसी छोड़ देनी चाहिए. पिछले एक साल से वे जिस लिहाल से बैटिंग कर रहे हैं उस लिहाज से उनकी टीम में भी जगह नहीं बनती है. उन्होंने सचिन पर बोलते हुए कहा कि सचिन एक ग्रेट प्लेयर हैं. मगर अब उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

सचिन टांगें अब बैट : वेंगसरकर

सचिन के मुंबई के साथ दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर को अब क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सचिन तेंदुलकर 39 साल के हो गए हैं और आने वाले समय में वे वैसा नहीं खेल पाएंगे जैसा वे अब तक खेला करते थे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk