T20 के लायक बल्लेबाज

बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग 7 के ऑक्शन में रॉस टेलर और कैमरून व्हाइट जैसे ताबड़-तोड़ बल्लेबाजों को कोई खरीदार ना मिलना बेहद हैरान करने वाला रहा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टेलर और व्हाइट जैसे t20 फॉरमेट के बल्लेबाजों के कोई खरीदार ना मिलने से बेहद हैरान हैं. द्रविड़ ने कहा कि इन दोनों को कोई खरीदार ना मिलना हैरानी भरा है क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज अच्छे शॉट्स लगाने और तेज बैटिंग करने के लिए जाने जाते है. जो कि t20 क्रिकेट में एहम होता है.   

सही थी बेस वेल्यू

द्रविड़ ने कहा कि रॉस टेलर की 2 करोड़ रुपये बेस- वेल्यू उनके जैसे बल्लेबाज के हीसाब से एक दम ठीक थी. द्रविड़ ने कहा कि ऑक्शन में टेलर का नाम देर से आना उनके ना बिक पाने का एक कारण हो सकता है. वहीं कैमरून व्हाइट को कोई खरीदार ना मिल पाना भी दुर्भाग्यपू्र्ण रहा. द्रविड़ ने कहा कि व्हाइट एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ- साथ एक चालाक कप्तान भी हैं. द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि जब तक इन दोनों खिलाड़ियों के बिकने बारी आई तब तक सभी टीमें अपने टॉप 5 खिलाड़ी चुन चुकी थीं.

 टॉप के खिलाड़ी जिनको किसी ने नहीं खरीदा

1. महैला जयवर्धने

2. रॉस टेलर

3. नमन औझा

4. मैथ्यू वैड

5. क्रैग कीस्वेर

6. कुशल परेरा

7. डेविड हसी

8. एंजेलो मैथ्यूज

9. तिलकरत्ने दिलशान

10. अजहर महमूद

11. रॉबिन पीटरसन

12. मुरली कार्तिक

13. नाथन मैक्कुलम

14. प्रवीण कुमार

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk