-लाइन में लीकेज के कारण सैटरडे की शाम से जलकल को वाटर सप्लाई के लिए नहीं मिल रहा रॉ वॉटर

KANPUR: पॉवर क्राइसिस की वजह से संडे को लगातार दूसरे दिन कानपुराइट्स को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। जलकल को वॉटर सप्लाई के लिए लोअर गंगा कैनाल से 50 एमएलडी रॉ वाटर नहीं मिला।

दूसरे दिन नही मिला रॉ वाटर

शहर में पानी की सप्लाई के लिए जलकल भैरवघाट से 200 एमएलडी और लोअर कैनाल से 50 एमएलडी पानी लेता है। सैटरडे की शाम से अचानक लोअर गंगा कैनाल से पानी आना बन्द हो गया। संडे को भी पानी नहीं आया। जलकल जीएम जवाहर राम ने बताया कि लोअर गंगा कैनाल की पाइप लाइन लीकेज हो गई है। मेंटिनेंस का काम चल रहा है।

रोस्टरिंग ने रोकी वाटर सप्लाई

संडे को वाटर सप्लाई के टाइम पर सुबह 5 से 7 बजे पॉवर रोस्टरिंग हो गई। जिससे कुलीबाजार, धनकुट्टी, जवाहर नगर, गांधी नगर, कोपरगंज, देव नगर, फजलगंज, बेकनगंज, मनीराम बगिया, शिवाला, अशोक नगर, ग्वालटोली आदि एरिया में वाटर सप्लाई प्रभावित रही। यही नहीं 9.15 बजे आरपीएच का 60 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप होने से जलकल मुख्यालय बेनाझावर और 200 एमएलडी के रॉ इंटेक प्वाइंट भैरवघाट की बिजली गुल हो गई। शाम को फिर वाटर सप्लाई के टाइम पर बिजली गुल हो गई।