आज कोई बचना नहीं चाहिए'

सिक्योरिटी के लिए एरिया में दिन भर फोर्स तैनात रही। जगतपाल के भाई जंगबहादुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें खतरा होने के बावजूद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात नहीं की गई। वीरपाल ने बताया कि पहले राइफल से सीधे शीशे पर गोली चलाई गई। जब गनमैन पंडित पौनिया ने गेट खोलकर गोली चलाने का प्रयास किया तो उसे गोली मार दी। उसने गाड़ी बैक करने की कोशिश की लेकिन उस पर भी गोली चला दी। सभी कह रहे थे कि आज कोई बचना नहीं चाहिए।

गिरफ्तारी के लिए लगी टीमें

वेडनसडे को पुलिस की निगरानी में जगतपाल का क्रिमेशन किया गया। सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। राजीव व संजीव को पहले से ही पाबंद किया गया था। रिकवरी के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। अभी तक मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मी का नाम सामने नहीं आया है। घटना के बाद से गनमैन की फैमिली का बुरा हाल है। उसकी फैमिली में पत्नी और तीन बच्चे हैं।