GORAKHPUR: पुलिस के व्यवहार व कार्यप्रणाली में सुधार की चाहे जितनी भी कवायद की जा रही हो, लेकिन यह सबकुछ पूरी तरह बेअसर है। यही वजह है कि वर्दी की रौब में एक पुलिस अधिकारी के ड्राइवर ने एक शिक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी। मामला शहर के शाहपुर इलाके के असुरन चैराहे का है। शिक्षक राधेश्याम प्रजापति ने बताया कि वह सरदार नगर के लेडी प्रसन्ना कौर इंटर कॉलेज बसडीला में बतौर अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह परीक्षा की कॉपी जांचने के लिए निकले। असुरन चैराहे पर आटो के किराए को लेकर आटो चालक से विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच एक वर्दीधारी ने बिना बात जाने शिक्षक राधेश्याम से उलझ गया और उन्हें बुरी तरह पीटकर कर घायल कर दिया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

पिटाई से पीडि़त शिक्षक को काफी चोटें आई। बाद में आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शिक्षक के मुताबिक उनका हाथ भी टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी सिपाही चला रहा था वह जिले के ही एक पुलिस अधिकारी का ड्राइवर है। एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।