PATNA : आवेदन करने और टेस्ट देने के बाद अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पासपोर्ट, बैंक चेकबुक, पैन कार्ड, एटीएम और डेबिट कार्ड की तर्ज पर अब ड्राइविंग लाइसेंस की भी होम डिलीवरी होगी। परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर मंगलवार को कैबिनेट की मुहर लग गई।

स्पीड पोस्ट से डिलीवरी
अब परिवहन विभाग डाक के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आवेदकों के घर तक पहुंचाएगा। इस पहल से घर बैठे ही आवेदकों को आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। यह व्यवस्था सभी जिलों में लागू कर दी गई है। गांव-गांव तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) भेजने की व्यवस्था की गई है। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर तक पहुंचाने की नई व्यवस्था से लाइसेंस आवेदकों के पते का सत्यापन हो सकेगा। कोई भी व्यक्ति गलत पते पर लाइसेंस नहीं बनवा सकेगा।