- स्थानीय लोगों का दावा, तीन मिनट तक उड़ता रहा ड्रोन

- पुलिस प्रशासन ढूंढ़ती रही, लेकिन मिला उड़ाने वाला

आगरा। विश्व का पहला ना फ्लाइंग जोन घोषित हो चुके ताज की सुरक्षा में फिर चूक हो गई। ताज में बुधवार को साउथ गेट के रास्ते से एक ड्रोन उड़ा जो स्मारक के अंदर भी चला गया। स्थानीय लोग जहां इसका दावा कर रहे हैं वहीं पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से बच रही है।

साउथ गेट होते हुए ताज परिसर में घुसा ड्रोन

स्थानीय लोगों के अनुसार गुरूवार सुबह साउथ गेट के पास किसी होटल से एक ड्रोन उड़ा और साउथ गेट से होते हुए अंदर ताज परिसर तक पहुंच गया। ताज में पहुंचने के बार यह ड्रोन करीब तीन-चार मिनट तक उड़ता रहा। ड्रोन उड़ने की सूचना से सीआईएसएफ और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ड्रोन ताज परिसर में उड़कर वापस साउथ गेट से होते हुए वापस चला गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इसकी शाम तक खूब जांच-पड़ताल की लेकिन ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं लग सका।

मॉकड्रिल में सुरक्षा पुख्ता करने की प्रैक्टिस

एक ओर जहां सुबह उड़े ड्रोन का पुलिस शाम तक पता नहीं लगा सकी। वहीं दूसरी ओर मॉकड्रिल कर ताज की सुरक्षा पुख्ता करने की प्रैक्टिस भी की गई। दशहरा घाट पर हुई मॉकड्रिल में स्वाट और ताज सुरक्षा चौकी के जवानों ने नदी के रास्ते से आने वाले अभियुक्त के खिलाफ ऑपरेशन करने की प्रैक्टिस की।