छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जमशेदपुर के ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार झा को एसीबी जमशेदपुर की टीम ने आठ हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया। जमशेदपुर एसीबी के डीएसपी एके पांडेय ने बताया कि बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला निवासी काशीनाथ प्रसाद ने 10 फरवरी को आवेदन देकर सूचना दी थी कि रानीडीह, बागबेड़ा मेन रोड में प्रियंका मेडिकल हॉल नामक उनकी दुकान है। इसके लाइसेंस के रिनुअल के लिए सात फरवरी 2018 को 300, रुपये का ई-चालान कटवाकर ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस, जमशेदपुर में जमा किया था। लाइसेंस के रिनुअल के लिए ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा ने उनसे आठ हजार रुपये की मांग की। पांडेय ने बताया कि पूरे मामले की से एसीबी एसपी को अवगत कराया गया। एसपी के निर्देश पर आवेदन का सत्यापन किया। इसमें रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई।

की गई कार्रवाई

आवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय थाना जमशेदपुर कांड संख्या 3- 2018 दिनांक 10 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत रामकुमार झा ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जमशेदपुर में मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने काशीनाथ प्रसाद से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल के डीएसपी डीएसपी एके पांडेय ने बताया कि द्वारा 2018 में तीन मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी घूस लेते समय की गई।