कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड में कथित ड्रग सिंडिकेट की जांच कर रहा है। इस मामले में अब उसने दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश को मंगलवार को अभिनेत्री के लिए ड्रग्स की खरीद के लिए तलब किया। मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा प्रकाश जो किवान टैलेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हैं। इनका नाम एक्टर सुशांत की पूर्व टैलेंट मैनजेर जया साहा द्वारा पूछताछ में लिया गया है। जया साहा से एनसीबी अधिकारियों द्वारा दक्षिण मुंबई में उनके गेस्ट हाउस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई थी।

प्रकाश स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जांच में शामिल नहीं हुई

एनसीबी के उप निदेशक (संचालन) के पी एस मल्होत्रा ने कहा कि करिश्मा प्रकाश स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जांच में शामिल नहीं हुई हैं। उन्होंने 25 सितंबर तक छूट मांगी है। एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि करिश्मा प्रकाश को उसके और पादुकोण के बीच कथित व्हाट्सएप चैट के आधार पर बुलाया गया था। एनसीबी का कहना है कि 28 अक्टूबर, 2017 को बातचीत में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कथित तौर पर उसकी मैनेजर से उसके लिए 'हैश' खरीदने के लिए कहा है।

दीपिका ने मैनेजर से पूछा था कि क्या उसके पास 'माल' है

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि दोनों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बातचीत के अनुसार जया साहा भी एक पार्ट रही है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछा था कि क्या उसके पास 'माल' है। इस पर उनकी मैनेजर ने उन्हें बताया कि 'अमित' हैश ले जा रहा है। चैट में एक अन्य नाम - शाल का भी जिक्र किया गया है। चैट्स के अनुसारवे लोअर परेल में कमला मिल्स के एक रेस्टोरेंट 'कोको' में मिलने की योजना बना रहे थे।

अगले सप्ताह इन अभिनेत्रियों से की जाएगी पूछताछ

एनसीबी के एक अन्य अधिकारी ने कहा, हम सबसे पहले दीपिका की टैलेंट मैनेजर के बयान को यह समझने के लिए रिकॉर्ड करेंगे कि उसने कहां से ड्रग्स की खरीद की है और व्हाट्सएप चैट में अन्य लोग कौन हैं। इसके बाद फिर हम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बयान को रिकॉर्ड करने पर फैसला करेंगे। वहीं एनसीबी ने पहले ही कहा है कि वह अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत श्रद्धा कपूर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के बयान अगले सप्ताह दर्ज करेगी।

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने पर लगे आरोप का किया खंडन

एजेंसी के सूत्रों ने यह भी कहा कि मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ ड्रग पेडलर्स ने अभिनेत्री दीया मिर्जा का भी नाम लिया है। हालांकि दीया मिर्जा ने आरोप का खंडन किया है। इस बीच, न्यायिक हिरासत में चल रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने एक नई जमानत याचिका दायर की है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शविक चक्रवर्ती ने जमानत के लिए एक अर्जी दाखिल की है। दोनों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिया 9 सितंबर को अरेस्ट हुई थीं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk