पटेलनगर इलाके से दो शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार

देहरादून

दादी की मौत को कारण बताकर पास हासिल करने वाले स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अपने साथी के साथ दून पुलिस ने पटेलनगर इलाके से 120 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद की गई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट व लॉकडाउन के उल्लंघन के मुकदमें दर्ज किए हैं।

बरेली से लाये थे स्मैक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी बाजार टीम द्वारा वेडनसडे को चे¨कग के दौरान एक निजी वाहन को भंडारी बाग के पास पकड़ लिया। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शकील अहमद व दू्रसरे व्यक्ति ने अपना नाम लुकमान बताया। दोनों ने बताया कि वे बरेली से आए हैं। शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी ली तो शकील की जेब से 65 ग्राम व लुकमान की जेब से 55 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। शकील ने एसडीएम सदर से अपने वाहन का पास बनवा रखा है, इसके लिए उसने अपनी दादी का देहांत होने को कारण दर्शाया था। शकील ने बताया कि वे बरेली से स्मैक खरीदकर लाए थे, जिसे अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट व लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले दर्ज किए। शकील ब्राह्मण वाला, शर्मा कॉलोनी थाना पटेल नगर और मोहम्मद लुकमान निवासी शकुंतला एनक्लेव, हरिद्वार बाईपास मूल निवासी ग्राम मवई, थाना राजा नगर, तहसील मधुबनी, बिहार का रहने वाला है।