कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर शराब पीकर इमरजेंसी डोर खोलने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान संख्या 6ई 308 में हुई। दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान 6ई 308 में ट्रैवेल कर रहे एक पैसेंजर ने नशे की हालत में इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। एयरलाइंस ने कहा पैसेंजर की इस हरकत को नोटिस करने पर, बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कैप्टन को अलर्ट किया और पैसेजर को भी सावधान रहने को कहा। इसके बाद बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। हालांकि फ्लाइट में पैसेजर द्वारा अजीबोगरीब हरकत का यह पहला मामला नहीं है।

नशे में गाली गलाैच

हाल ही में मार्च के महीने में दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों दत्तात्रेय बापरेडकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा ने शराब के नशे में हंगामा किया। इस मामले में मुंबई की सहार पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ही महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

महिला पर पेशाब की

बीती जनवरी में दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच एयर इंडिया की एक उड़ान में एक को-पैसेंजर पर कथित रूप से पेशाब करने वाले व्यक्ति शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था। नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास की सीट पर बैठी एक सीनियर सिटिजन महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था।

कपड़े उतार कर घूमने लगी

वहीं जनवरी में ही अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-256 में उस समय हंगामा मच गया था जब एक इटैलियन महिला फ्लाइट में कपड़े उतार कर घूमने लगी। उसकी इस हरकत पर जब क्रू मेंबर ने उसे मना किया व रोकने का प्रयास किया तो वह मारपीट करने लगी थी।

एयर होस्टेस संग छेड़छाड

हाल ही में दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट 6E-6383 में शराब के नशे में तीन पैसेजर्स ने जमकर बवाल काटा। इस दाैरान उन्होंने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने क्रू मेंबर व पायलट के साथ भी मिसबिहेव किया। यह मामला भी पुलिस तक पहुंचा था।

National News inextlive from India News Desk