ओडि़शा- बिहार में होनेवाले मतदान के 48 घंटे पूर्व से झारखंड के सीमावर्ती जिलों में रहेगा ड्राई डे

बिहार से सटे झारखंड के जिले

गढ़वा

पलामू

चतरा

कोडरमा

हजारीबाग

गिरिडीह

देवघर

दुमका

गोड्ड़ा

साहेबगंज

ओडि़शा से सटे झारखंड के जिले

वेस्ट सिंहभूम

ईस्ट सिंहभूम

सरायकेला-खरसांवा

सिमडेगा

ranchi@inext.co.in
RANCHI: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने पड़ोसी राज्यों में होनेवाले मतदान के दो दिन पहले झारखंड के सीमावर्ती जिलों में शराब की बिक्त्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में उत्पाद और मद्य निषेध विभाग द्वारा यह कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ओडि़शा और बिहार में होनेवाले चुनाव को लेकर मतदान समाप्त होने तक कुल 48 घंटे तक शराब की बिक्त्री सीमावर्ती जिलों में बंद रहेगी. यानी बिहार और ओड़िशा से सटे जिलों में ड्राइ डे रहेगा. उन्होंने कहा है कि ओड़िशा में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान को देखते हुए झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिम़डेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में भी ड्राई डे घोषित किया जाएगा.

डीसी को दिया गया डायरेक्शन
इसी तरह बिहार में होनेवाले मतदान के अवसर पर भी झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्ड़ा और साहेबगंज जिले में ड्राई डे घोषित किया जायेगा. इस संदर्भ में इन दोनों राज्यों से सटे झारखंड के सभी जिलों में घोषित किये जाने वाले ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों को भी निर्देश दिये गये हैं. उत्पाद आयुक्त मुख्यालय को भी आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है, ताकि शराब की बिक्त्री न होण्