कीमतें लगातार घटती जा रही

जी हां अगर कम दामों में एक मंहगा और अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार है तो इस समय यह YotaPhone आपके लिए बेहतर होगा. बीते साल स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हुए इस YotaPhone की कीमतें लगातार घटती जा रही है. इस बार इसकी कीमत घटकर  24,999 रुपये से घटकर  चौथी बार में  6,999 रुपये आ गई है. इससे पहले भी इस फोन की कीमत पहली बार 17,999 रुपए, दूसरी बार 12,999 रुपए, तीसरी बार 8,999 हुए पहुंची थी. यह YotaPhone बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन से काफी अलग है. इसमें फोन के आगे पीछे दोनों ओर स्क्रीन दी गई है.

इंटरनल मेमोरी भी काफी अच्छी

इन दिनों चार गुना कम कीमत में बिक रहे इस YotaPhone के फीचर्स काफी शानदार हैं. इसमें 4.3 इंच LCD आगे और पीछे 4.3 इंच EPO डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी भी काफी अच्छी दी है. इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी है. यह फोन 1.7 जीएचजेड डुअलकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर पर काम करेगा. यह एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन वर्जन पर आधारित है. इसमें करीब 2 GB की रैम की रैम दी गई है. इसके अलावा इसका रियर कैमरा भी काफी जबर्दस्त है. इसमें 13 MP का रियर कैमरा, 1 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk