कानपुर। दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन कथित रूप से अपने दो बच्चों और 30 मिलियन पाउंड (262 करोड़ रुपये) के साथ भाग गईं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह फिलहाल लंदन में छिपी हैं। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि जॉर्डन के शाह (राजा) अब्दुल्ला की सौतेली बहन हया अपने पति से तलाक चाह रही हैं और वह पहले दुबई से जर्मनी गईं। पैसे के अलावा उनके साथ बेटी जलीला (11) और बेटा जायेद (7) भी हैं।  कहा जा रहा है कि जर्मनी में उन्होंने सरकार से राजनीतिक शरण का अनुरोध किया है।

ट्रंप बोले, उत्तर कोरिया में रखा पांव तो कई कोरियाई लोगों के छलके आंसू

बेटी ने भी भागने की कोशिश की थी

बता दें कि प्रिंसेस हया 20 मई के बाद से कहीं भी नजर नहीं आईं हैं। यहां तक वह फरवरी से वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। अरब मीडिया के रिपोर्टों के अनुसार, एक जर्मन राजनयिक ने राजकुमारी को दुबई से भागने में मदद की है और इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में तल्खी आ गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जर्मन अधिकारियों ने शेख मोहम्मद बिन राशिद मकतूम के अनुरोध के बावजूद राजकुमारी को दुबई भेजने से इनकार कर दिया है। बता दें कि शेख मोहम्मद बिन राशिद मकतूमदुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं। बता दें कि इससे पहले शेख की बेटी राजकुमारी लतीफा ने भी देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी। बताया गया था कि उन्हें गोवा के पास भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ लिया था और उन्हें यूएई के शाही परिवार को सौंप दिया गया था।

International News inextlive from World News Desk