-एक दर्जन से अधिक कोर्स की कराएगा ट्रेनिंग

-सर्टिफिकेट के साथ प्लेसमेंट की भी कराएगा व्यवस्था

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@.द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जॉब की तलाश में भटक रहे बेरोजगारों को अब हुनरमंद बनाया जाएगा। इसका जिम्मा डूडा को सौंपा गया है। जो जल्द ही एक दर्जन से अधिक कोर्स की ट्रेनिंग कराने जा रहा है। जिसमें पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को न सिर्फ सर्टिफिकेट मिलेगा बल्कि उनके प्लेसमेंट के लिए भी डूडा व्यवस्था कराएगा। इसके लिए विकास भवन में बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते ही ट्रेनिंग स्टार्ट हो जाएगी।

फ्री है आवेदन, फ्री होगी ट्रेनिंग

बेरोजगारी खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार युवाओं को सेल्फ डिपेंड बनाने का भी प्रयास कर रहा है। इसके तहत शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न कोर्स की ट्रेनिंग कराई जानी है। फ्री होने वाली ट्रेनिंग के लिए आवेदन भी फ्री है। बेरोजगारों को हुनरमंद बनाने का जिम्मा डूडा (जिला नगरीय विकास अभिकरण) को सौंपा गया है। डूडा ईएसटीएंडपी योजना के तहत इन कोर्स को शुरू कराने जा रही है।

वर्जन-

बेरोजगारों को करीब एक दर्जन से अधिक कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। कोशिश रहेगी कि प्लेसमेंट की भी पूरी व्यवस्था रहे। ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री है। सभी कोर्स ऐसे हैं, जिसमें कैंडिडेट्स के लिए जॉब का अच्छा चांस रहेगा।

इन कोर्स की कराई जाएगी ट्रेनिंग

-इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

-हॉस्पिटैलिटी एंड मेडिकल

-नर्सिग

-बैकिंग एंड एकाउंटिंग सेक्टर

-इलेक्ट्रॉनिक्स

-गारमेंट मेकिंग

-सिक्योरिटी सेक्टर

-ब्यूटिकलचर एंड हेयर ड्रेसिंग सेक्टर

-फेब्रिकेशन

-सॉफ्ट स्किल्स

-फैशन डिजाइनिंग

-टूर एंड ट्रैवल्स

-ऑटोमेटिव सेक्टर

-सेल्स एसोसिएट

-टेलीकॉम आईएसपी

-आईटी, आईटीईएस डाटा एंट्री आपरेटर

-रिटेल/कॅरियर एंड लोजिस्टिक

-डोमेस्टिक बायोमेट्रिक डाटा एंट्री आपरेटर

-फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेसन