देहरादून (आईएएनएस)। उत्तराखंड के 900 से अधिक गांव बिजली और पानी के बिना हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में भारी बर्फबारी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि '900 से अधिक गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है और सड़कों के बंद होने के कारण 50 पर्यटक कई स्थानों पर फंसे हुए हैं। पूरे राज्य में लगभग 100 राजमार्गों पर यातायात अवरुद्ध है। सड़कों पर फिसलन के साथ यातायात की आवाजाही ऊपरी इलाकों में बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रशासन चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है।'

मार्ग में दुर्घटनाओं का खतरा

अधिकारी ने आगे कहा कि केम्प्टी मार्ग पर पाला पड़ने के कारण मार्ग में दुर्घटनाओं का खतरा है। उसी मार्ग पर, गुरुद्वारा के पास वाहन जा सकते हैं। देहरादून से मसूरी पिक्चर पैलेस की ओर आने वाली स्‍टेट रोडवेज बसों को अपने रूट कम करने पड़े हैं। चमोली के निवासी रितेश रावत ने कहा, 'हिमपात से लगभग हर साल बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित होती है लेकिन लेकिन इस बार बिना किसी राहत के यह लंबे समय तक खिंच रहा है। ऊंचाई पर स्थित गांवों में ज्‍यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।' एक अधिकारी के अनुसार, गढ़वाल मंडल के चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में लगभग 950 गांव हैं जहां बिजली की आपूर्ति बाधित है।

बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं लोग

इसके अलावा, 450 से अधिक गांवों में पेयजल संकट है। ज्यादातर गांवों में लोग बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं। स्‍थानीय निवासी अमर मौर्य ने कहा कि भारी ठंड के कारण पूरा इलाका खतरनाक हो गया है क्योंकि इलाका साफ नहीं है। इससे काफी परेशानी हो रही है। पुलिस के मुताबिक, एक कार गड्ढे में गिरने और संतुलन खोने के बाद फिसल गई। यह पौड़ी जिले के पटिसैन बाजार के पास सड़क पर ठंड के कारण हुआ, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। नई टिहरी में, विभिन्न क्षेत्रों में 32 लोग घायल हो गए हैं।

दो छात्रों के घायल होने की सूचना

उत्तरकाशी में दो छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है। औली में बर्फबारी के बाद, जोशीमठ-औली मार्ग बंद हो गया है और 20 से अधिक पर्यटक अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर लामबगड़ से लगातार भूस्खलन और चट्टान गिरने की सूचना है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा के दूरदराज के इलाकों में बारिश बढ़ गई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन 13 जनवरी से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आ सकता है। खासकर हरिद्वार, उधमसिंह नगर के मैदानी इलाकों में पाला पड़ने का पूर्वानुमान है। 13 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य भर में अलर्ट जारी किया है।

National News inextlive from India News Desk