पिछले दिनों अच्छी फसल ना मिलने के कारण तमाम किसानों की तरह पश्चिम बंगाल में रहने वाले प्रोबिन कुमार लाहा के लिए भी खराब पैदावार जान लेवा साबित हुई. पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान के रहने वाले प्रोबिन ने यादव पुर विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजनियरिंग की पढ़ाई की थी. इंजियनरिंग कंप्लीट करने के बाद भी उसे जॉब नहीं मिली और उसने अपने घर लौट कर आलू की खेती करने का फैसला किया.  

प्रोबिन के फादर ने बताया कि इंजिनियरिंग करके भी अच्छा जाब ना मिलने के कारण उसने किसान बनने का फैसला किया था. करीब पांच बीघा जमीन लेकर उसने आलू की खेती करने का फैसला लिया और एक शिक्षक का इंजिनियर बेटा किसान बन गया. लेकिन तकदीर उसके साथ नहीं थी. फसल अच्छी नहीं हुई और वो डिप्रेशन में चला गया. आखिरकार मुनाफा ना मिलने का सदमा प्रोबिन से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने आत्महत्या कर ली. प्रोबिन की मौत के बाद खराब फसल के चलते पश्चिम बंगाल में आत्महत्या करने वाले किसानों कर संख्या बढ़ कर 12  हो गयी है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk