नए सत्र के पहले स्कूलों की मान्यता देने को लेकर बोर्ड में शुरू हुई कवायद

कई स्कूलों की मान्यता पर बोर्ड मेंबर्स ने की माथापच्ची

ALLAHABAD: सूबे में यूपी बोर्ड के नए स्कूलों की मान्यता को लेकर होने वाली मान्यता समिति की मीटिंग में पहले दिन इलाहाबाद व मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले जिलों से हुए आवेदनों पर चर्चा हुई। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मानकों, व्यवस्थाओं आदि से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई और डीआईओएस की रिपोर्ट पर चर्चा हुई।

मेरठ के 800 मामलों का निस्तारण

सचिव ने बताया कि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के 800 मामलों का निस्तारण किया गया। दूसरे चरण में इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित जिलों के मामले के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू हुई। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत कुल 12 जिले है। इसमें आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत 13 जिले है। इसमें इलाहाबाद, कौशांबी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, जालौन, बांदा, हरदोई और उन्नाव जिले शामिल हैं। इलाहाबाद और मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के बाद बरेली, वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले जिलों के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।