-जेल से ही सीएम व हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

-सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे रिहाई की मांग

JAMSHEDPUR: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल बंद पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां का दर्द सजा पूरी होने के बावजूद जेल में बंद कैदियों के लिए झलक पड़ा। उन्होंने जेल से ही झारखंड के राज्यपाल, सीएम रघुवर दास और नेता विरोधी दल हेमंत सोरेन का पत्र लिखकर अपनी सजा काट चुके कैदियों की रिहाई की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि दो दिसंबर ख्0क्भ् को दिए अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अपनी सजा पूरी कर चुके कैदियों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। इसके बावजूद झारखंड के विभिन्न जेलों में लगभग आठ हजार से अधिक ऐसे कैदी बंद हैं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा आदि राज्यों ने ऐसे तमाम कैदियों को रिहा कर दिया है।

जीने का पूरा हक

पत्र में दुलाल ने कहा कि अभी झारखंड की जेलों में तमाम ऐसी कैदी हैं जो क्ब् वर्ष के कारावास की जगह ख्क् वर्ष तक की सजा काट चुके हैं, फिर इनकी रिहाई नहीं हो पाई है। इन कैदियों ने बड़ी तकलीफ से अपनी सजा पूरी की है और अब इन्हें मुख्य धारा में शामिल होकर आम इंसान की तरह जीने का पूरा हक है। तमाम कैदियों ने जेलों में ऐसे प्रशिक्षण लिए हैं, जिससे वे अपनी नई जिंदगी तो शुरू कर ही सकते हैं, रोजगार सृजन भी सहायक हो सकते हैं। इसलिए सजा पूरी कर चुके कैदियों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए और उन्हें नई जिंदगी शुरू करने का मौका दिया जाए।