कोच फ्लेचर देंगे इस्तीफा

इंडियन क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर इंग्लैंड दौरे के बाद इस्तीफा दे सकते हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस के चलते बीसीसीआई ने रवि शाष्त्री को टीम डायरेक्टर बनाकर भेजा है. यह इस बात का खुला संकेत है कि बीसीसीआई फ्लेचर से खुश नही हैं. इसके साथ ही कई पूर्व खिलाड़ी फ्लेचर को हटाने की मांग कर रहे हैं.

क्या किया कोच फ्लेचर ने

पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान डंकन फ्लेचर ने टीम इंडिया को एक कोच के रूप में 27 अप्रेल 2011 को जॉइन किया था. इसके बाद फ्लेचर ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आठ सीरीजों में जीत दिलाई लेकिन इस दौरान टीम इंडिया का विदेशी सरजमीं पर परफॉर्मेंस लगातार गिरता रहा. गौरतलब है कि फ्लेचर को पूर्व कोच गैरी कर्स्टन की सिफारिश पर नियुक्त किया गया था. लेकिन फ्लेचर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्षमता खो दी और कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट से पीछा छुड़ाती नजर आई.

कितने मैच जीते और कितने हारे

अगर फ्लेचर की कोचिंग में टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की देखा जाए तो टीम इंडिया ने कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 20 मैच विदेशी धरती पर खेले गए हैं. गौरतलब है कि विदेशी धरती पर खेले गए कुल 20 मैचों से इंडिया ने सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है. इनमें से सात मैच ड्रॉ हो गए. इसके साथ कुल खेले गए 35 टेस्ट मैचों में इंडिया ने सिर्फ 13 में जीत दर्ज की है जिनमें से 7 ड्रॉ हुए हैं. अगर वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखा जाए तो टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर कुल 56 मैच खेले हैं जिनमें से 29 मैच जीते हैं और 15 मैच हारे हैं. इसके साथ ही अगर कुल खेले गए वनडे मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने 83 में से 47 मैच जीते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk