कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सभी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे और उनका आशीर्वाद हमारे समाज में खुशहाली की भावना को आगे बढ़ाए। बता दें मोदी ने यह ट्वीट हिंदी और बांग्ला भाषा में किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर अष्टमी की बधाई दी। योगी ने लिखा, 'ॐ देवी महागौर्यै नमः, माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूपा भगवती महागौरी से प्रार्थना है कि प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें व समस्त रोग-दोष का नाश कर सुखमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।'

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बधाई देते हुए लिखा, 'आज दुर्गा अष्टमी पर, मैं माँ दुर्गा से सभी को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूँ। माँ दुर्गा, दूसरों के बीच, दैवीय शक्ति, शक्ति और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतिनिधित्व करती हैं। #दुर्गाअष्टमी

भारतीय फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'माँ दुर्गा आप सभी को ढेर सारा प्यार, खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।'

National News inextlive from India News Desk