-नाथ नगरी में शुरू हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव

-देर शाम महिलाओं ने लगाए आनंद मेला, उमड़ा आस्था का सैलाब

बरेली: नाथ नगरी में फ्राइडे को जगह-जगह दुर्गा महोत्सव के लिए पांडाल सजाए गए। जिसमें मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा गांजे-बाजे के साथ की गई। देर शाम परंपराओं के मुताबिक महिलाएं घर से पकवान बनाकर पंडाल में पहुंची। इस दौरान पूरे दिन बोलो सांचे दरबार की जय जैसे जयकारों से पांडाल गूंज उठे। माता भगवती के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान आनंद मेले का भी आयोजन हुआ।

दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बरेली दुर्गा बाड़ी में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। पूरे दिन पूजा-पाठ और देर शाम आनंद मेला के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.एनके कर्मजी और उनके सहयोगियों ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने नृत्य और संगीत से मां के महिमा का गुणगान किया। इसी तरह

बंगाली पांडाल आकर्षण का केंद्र

बंगाली कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रेलवे जंक्शन के मनोरंजन सदन में महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। यहां पंडाल पश्चिम बंगाल के पंडालों की तर्ज पर बनाया गया है। देवी प्रसाद चट्टोपध्याय द्वारा प्राण प्रतिष्ठान कराने के बाद महिलाओं ने आनंद मेला का आयोजन किया।

यहां भी उमड़ा आस्था का सैलाब

काली देवी मंदिर कालीबाड़ी, रामबाग मंदिर साहूकारा, भैरवनाथ मंदिर साहूकारा, ललिता देवी मंदिर बिहारीपुर, ललिता देवी मंदिर नेकपुर, चौरासी घंटा मंदिर बदायूं रोड़, देवी मंदिर मंदिर मॉडल टाउन, संतोषी देवी मंदिर मढ़ीनाथ, देवी मंदिर जकाती, चौराहे वाली मठिया मंदिर बिहारीपुर, रामायण मंदिर मोधोबाड़ी, दुर्गा मां मंदिर रामपुर बाग, बांके बिहारी मंदिर राजेंद्र नगर, दुर्गा मंदिर जनकपुरी, मौर्या मंदिर कटराचांद खा, होलिका मंदिर जीजीआईसी रोड।