नई दिल्ली (एएनआई)। Durga Puja 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समारोहों की शुरुआत की। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा की शुरुआत पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जब आस्था अपरम्पार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति, से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है। दुर्गा पूजा का त्योहार भारत की एकता और शक्ति को दर्शाता है। यह बंगाल से आने वाली परंपराओं और संस्कृति का प्रतिबिंब भी है। उन्होंने बंगाली में भी राज्य के लोगों की कामना की।


पीएम बोले यह वास्तविक बंगाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कोविड-19 के समय में दुर्गा पूजा मना रहे हैं। इस दाैरान सभी भक्तों ने अनुकरणीय संयम दिखाया है। लोगों की संख्या कम हो सकती है लेकिन भव्यता और भक्ति समान हैं। खुशी और आनंद अभी भी असीम हैं। यह वास्तविक बंगाल है। ये बंगाल की ही धरती थी जिसने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था। बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था।


लोगों से की मास्क पहनने की अपील
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि यह भक्ति की शक्ति है जो यह महसूस करती है कि वह दिल्ली में नहीं है बल्कि पश्चिम बंगाल में लोगों के बीच मौजूद है। जब आस्था परिपूर्ण होती है, तो हमारे साथ देवी दुर्गा का आशीर्वाद होता है, पूरा देश एक तरह से बंगाल बन जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि वे 'गज की डोली' को सुनिश्चित करें और हर समय समारोह के दौरान मास्क पहनें।

National News inextlive from India News Desk