RANCHI: राजधानी के पूजा पंडालों की अब साज-सज्जा होने लगी है। पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर की सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से चमक उठी हैं। हर गलियां, चौक-चौराहे रौशनी से जगमगाने लगे हैं। राजधानी में 150 से अधिक पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। बकरी बाजार में बने भारतीय नवयुवक संघ के पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार को कर दिया जाएगा। वहीं अधिकतर स्थानों के पूजा पंडाल शुक्रवार को खोल दिए जाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं। बकरी बाजार का पूजा पंडाल इंद्रधनुष के रूप में नजर आएगा। कहीं केदारनाथ मंदिर का दृश्य तो कहीं रथ, कहीं वैष्णो देवी, कहीं इंडिया गेट तो कहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता पूजा पंडाल आकर्षण के केंद्र होंगे। पंडालों को अभी से ही लोग निहारना शुरू कर दिए है। गुरुवार से पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी।

रंग-बिरंगी लाइट से सिटी जगमग

पूजा पंडाल के आसपास की सड़कों पर लगी लाइट से शहर जगमगाने लगा है। रंग-बिरंगी लाइट देख हर किसी की आंखे खुली की खुली रह जा रही हैं। इस बार बकरी बाजार के पूजा पंडाल में लाइट से खास सजावट की गई है। वहीं लाइट के गेट से मेन रोड का दृश्य जगमगा उठा है। चंद्रशेखर आजाद क्लब, बिहार क्लब, संग्राम क्लब, कोकर, आरआर स्पोर्टिग क्लब, सत्य अमर लोक समेत तमाम पूजा पंडालों की लाइट से पूरा शहर जगमगा उठा है।