-कोकर में पूजा समिति ने शुरु कराया दर्शन

-विवाद में आने के बाद ज्यादा लोग पहुंच रहे पंडाल

RANCHI: राजधानी के कोकर पूजा पंडाल को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा शनिवार रात को ही थम गया। इसके बाद वहां पर मां के दर्शन के लिए पंडाल को खोल दिया गया है। वहीं पंडाल में जाने के लिए नीचे से रास्ता बनाया गया है। ऐसे में अब पंडाल में आने वालों को तीस फीट के पहाड़ पर चढ़ने की मनाही होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया था। इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था।

पहुंचने लगे ज्यादा श्रद्धालु

जतराटांड़ मैदान, कोकर में केदारनाथ मंदिर का दृश्य दिखाया जा रहा है। इसमें काल्पनिक पहाड़ पर चढ़ने के बाद लोगों को मां के दर्शन हो रहे थे। इस वजह से लोगों की काफी भीड़ हो रही थी। लेकिन विवाद में आने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है। पहले से ज्यादा सिटी व आसपास के लोग पंडाल देखने के लिए पहुंच रहे है। इस वजह से सभी को अलर्ट भी कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।