RANCHI: सिटी पर फेस्टिव फीवर चढ़ चुका है और लोगों का एक्साइटमेंट पीक पर है। दुर्गा पूजा रांची में पब्लिक गैदरिंग के लिहाज से सबसे बड़ा उत्सव होता है। सप्तमी यानी शनिवार से शहर में भीड़-भाड़ बढ़ गई है। लोग अपने परिवार के साथ शुक्रवार से ही पंडालों के दर्शन के लिए निकलने लगे हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ अष्टमी और नवमी यानी रविवार और सोमवार को होगी। एक अनुमान के अनुसार सिटी में 40 लाख लोग अगले तीन दिनों तक पूजा पंडालों के दर्शन करेंगे। विजय दशमी के दिन भी पंडालों में घूमने के साथ ही लाखों की संख्या में लोग रावन दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस साल भी पंजाबी-हिंदू बिरादरी के तत्वावधान में दशहरा कमेटी की ओर से 8 अक्टूबर को शाम चार बजे मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें भारी भीड़ उमड़ेगी। पूरे दुर्गोत्सव को देखते हुए पूजा समितियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि कैसे कुछ सावधानियां बरत कर इस उत्सव को खुशनुमा और बेहतर बनाया जा सकता है।

पूजा समितियां को प्रशासन से मिले हैं ये निर्देश :

। पंडाल में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग रास्ते रखें। मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार कम से कम 5 मीटर चैड़ा हो।

2. प्रवेश एवं निकास कतार लगाकर कराएं, पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था करें।

3. भगदड़ से बचाव के लिए वैकल्पिक रास्ता पहले से चिन्हित कर रखें।

4. पंडाल में बिजली की वायरिंग के लिए नंगे तारों का उपयोग हर्गिज न करें।

5. पंडाल में ज्वलनशील पदार्थ को एकत्र करके न रखें। किचन पंडाल से कम से कम 20 मीटर दूर रखें।

6. पंडाल के पास पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र, पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें।

7. पूजा समितियां फायर स्टेशन से आग से बचाव का एनओसी जरूर लें।

8. दुर्गा पूजा समिति के कर्मचारी एवं वालंटियर आग से बचाव एवं फायर एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग किस प्रकार करना है इसकी जानकारी अवश्य रखें।

9. पंडाल में प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखें।

10. कार्यक्रम के दौरान लाउड स्पीकर द्वारा लोगों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी एवं चेतावनी देते रहें।

11. पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए पंडालों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा कर रखें।

12. अग्निशमन एवं एम्बुलेंस के लिए आने जाने के लिए पर्याप्त रास्ता खुला रखें।

13. पंडाल सड़क के किनारे न बनाएं, ध्यान रखें कि पंडाल से यातायात प्रभावित न हो।

14. पंडाल के आसपास या विसर्जन स्थल पर पटाखा, धूम्रपान आदि का इस्तेमाल न हो।

आम लोग रखें इन बातों का ख्याल

। मेले में चलते-फिरते रहें, अनावश्यक एक स्थान पर भीड़ न लगायें।

2. यदि आप छोटे बच्चों को मेले में लेकर जा रहे हैं, तो उनकी जेब में घर का पता एवं फोन नंबर लिखकर अवश्य रख दें। बच्चों को अकेला न छोड़ें और न ही उन्हें इधर-उधर जाने दें।

3. किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

4. बिजली के तारों एवं उपकरणों से दूर रहें।

5. महिलाएं कीमती ज्वेलरी पहन कर मेला घूमने से परहेज करें।

6. किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर ध्यान दें।

7. किसी भी प्रकार के पटाखे, च्वलनशील पदार्थ न ले जाएं तथा धूम्रपान न करें।

8. विसर्जन के दौरान तैराकी न जानने वाले पानी के भीतर न जायें।

9. मेला घूमने के लिए बड़ी गाडि़यों के इस्तेमाल से परहेज करें।

10. पर्स और मोबाइल को बैक पॉकेट में न रखें। ज्यादा कैश कैरी न करें।

इमरजेंसी फोन नंबर

पुलिस सहायता - 100

फायर ब्रिगेड, डोरंडा - 9304953404

फायर ब्रिगेड, पिस्कामोड़ - 9304953405

फायर ब्रिगेड, आड्रे हाउस - 9304953406

फायर ब्रिगेड, धुर्वा - 9304953407

एम्बुलेंस - 6660100

सिटी कंट्रोल रूम - 06512215855

डीसी, रांची - 9431708333

अपर समाहत्र्ता, रांची - 9431170128

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर - 9431101954

एसएसपी - 9431706136

सिटी डीएसपी - 9431706139

ट्रैफिक एसपी - 9431706140

एसडीओ, रांची - 94317001700

एसडीओ, बुंडू - 9431107193