पुलिस ने की नकदी जब्त, हिरासत में लिया मीट व्यापारी

Meerut: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की इस्लामाबाद चौकी के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए। सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में व्यापारियों से पूछताछ की गई। हालांकि व्यापारियों ने मीट का पेमेंट करने की बात कही है।

ये है मामला

जाकिर कालोनी निवासी हाजी खलील पुत्र मो। मोमीन मीट का व्यापारी है। बताया गया कि मुजफ्फरनगर निवासी अब्दुल रहमान उसका बिजनेस पार्टनर है। बुधवार को वह माल के पैसे लेने आया था। एक लाख 40 हजार रुपए देने के बाद खलील उसे एक्टीवा से रोडवेज बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। इसी बीच इस्लामाबाद चौकी के निकट पुलिस ने शक के आधार पर उसकी चेकिंग की तो पैसे निकले। जिस पर पुलिस ने पैसे जब्त करके दोनों व्यापारियों को हिरासत में ले लिया।

वर्जन

अभी पकड़े गए व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कुछ कहना ठीक होगा।

चंद्रभान यादव, इंस्पेक्टर नौचंदी थाना

--