मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने उस समय को याद किया है, जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 के संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला था। सोमवार को रोहित अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट कर रहे थे। अश्विन के साथ लाइव सेशन के दौरान और दोनों ने मैदान पर और बाहर, दोनों के बारे में कई तरह की बातें कीं। रोहित ने अपनी ऑनलाइन बातचीत के दौरान अश्विन को बताया,"2013 में, हमें नीलामी में रिकी पोंटिंग मिले। 2012 में सचिन (तेंदुलकर) ने कहा कि वह मुंबई का नेतृत्व नहीं करेंगे। सभी को लगा कि हरभजन को कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन फिर पोंटिंग को नीलामी में खरीदा गया।'

आईपीएल में अचानक मिली थी कप्तानी

रोहित ने बताया, 'पोंटिंग 2013 सीजन के लिए भारत आने वाले पहले व्यक्ति थे। वह सबको समझना चाहता था। उन्होंने कहा कि वह पहले एक टीम बॉन्डिंग सेशन करवाना चाहते थे। पोंटिंग ने वास्तव में युवा क्रिकेटर्स को काफी प्रेरित किया।' इस बीच रोहित ने यह भी बताया कि आखिर क्यों पोंटिंग ने टूर्नामेंट के मध्य में कप्तानी छोड़ी और फिर यह जिम्मेदारी हिटमैन के कंधो पर आ गई। रोहित बताते हैं, "वह रन नहीं बना रहे थे इसलिए उन्होंने कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया। आखिरकार, पोंटिंग ने मुझे बुलाया और मुझे कप्तानी सौंपी गई। वह वास्तव में 2013 सत्र के दौरान खिलाड़ी के साथ-साथ कोच की तरह भी थे। वह हमेशा मेरी मदद के लिए साथ रहे।'

बेटी की वजह से छूटी ये आदत

क्रिकेट के अलावा रोहित ने अपनी निजी जिंदगी की बातें भी अश्विन के साथ शेयर की। एक बच्ची के पिता रोहित ने यह भी बताया कि समायरा के आने के बाद से उनका जीवन कैसे बदल गया है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने आधी रात के बाद मुंबई के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड को खाना छोड़ दिया है। हिटमैन ने कहा, 'अब वह आधी रात को बाहर नहीं जा सकते क्योंकि घर पर एक नन्हीं बच्ची है जिसका उस वक्त सोने का टाइम होता है। ऐसे में बाहर जाने का सवाल ही नहीं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk