नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एबीवीपी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनावों में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई ने सचिव पद हासिल किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अश्वित दहिया ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की चेतना त्यागी को 19,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।

पिछले साल की तुलना में इस बार कम रहा मतदान प्रतिशत

उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद क्रमशः एबीवीपी के प्रदीप तंवर और शिवांगी खारवाल ने 8,574 और 2,914 मतों के अंतर से जीते। एनएसयूआई के सचिव पद के उम्मीदवार आशीष लांबा ने 2,053 मतों के अंतर से एबीवीपी के योगी राथे को हराया। DUSU चुनाव में गुरुवार को 39.90 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पिछले वर्ष से चार प्रतिशत कम था। पिछले साल चुनाव में 44.46 फीसदी मतदान हुआ था।

दिवाली के बाद दिल्ली में Odd-Even की वापसी, 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगी योजना

चार महिलाएं भी मैदान में

इस बार चार महिलाओं सहित सोलह उम्मीदवार मैदान में थे और 52 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 1.3 लाख से अधिक छात्र अपना वोट डालने के लिए पात्र थे। छात्रों के संघ चुनावों के लिए 144 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया और 137 का उपयोग कॉलेज यूनियन के चुनावों के लिए किया गया।

National News inextlive from India News Desk