स्टेशनों पर ई-कैटरिंग

जानकारी के मुताबिक अक्सर ही ट्रेन की पैंट्री में मिलने वाले खाने की गड़बड़ी शिकायते सामने आती हैं। अधिकांश यात्रियों को वहां का खाना भी पसंद नहीं आता है। ऐसे में भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक नई पहल कर चुकी है। जिससे अब यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान खाने को लेकर कोई परेशान नही होगी। आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग की सुविधा काफी तेजी से शुरू कर चुकी है। हालांकि यह सेवा शुरुआत में प्रायोगिक आधार पर 28 गैर पैंट्रीकार वाली ट्रेनों में वर्तमान में शुरू हुई थी जो सफल रही। इसके बाद यह सुविधा आज देशभर में 1500 से ज्यादा ट्रेनों में उपलब्ध कराई जा रही है। आज लोग काफी तेजी से सफर के दौरान निर्धारित स्टेशनों पर ई-कैटरिंग की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

139 पर करें एसएमएस

ई-कैटरिंग की सुविधा इस समय जयपुर, कानपुर सहित देशभर के 45 स्टेशनों पर चल रही है। इन स्टेशनों पर लोग अपनी पंसद का भोजन मंगवा सकते हैं। जिनमें देश की राजधानी दिल्ली के कई स्टेशन शामिल हैं। रेलवे के एक अधिकारी का इस सर्विस के बारे में कहन है कि स्टेशन बेस्ड ई-कैटरिंग सर्विस सिर्फ स्टेशनों के लिए ही होगी। चलती ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा इस सुविधा का लाभा पाने के लिए यात्रियों को टोल फ्री 1800-1034-139 पर कॉल करनी होगी। इतना ही नहीं पैसेंजर 139 पर अपने पीएनआर और सीट नंबर का डिटेल एसएमएस कर भी ई-कैटरिंग की सर्विस पा सकते हैं। यात्रा के दौरान अब स्टेशनों पर मौजूद बड़े प्राइवेट कैटरर्स से भी खाना ऑर्डर किया जा सकता है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk