LUCKNOW: इंडिया में आन लाइन शॉपिंग या ई कामर्स के थ्रू दो करोड़ लोग खरीद फरोख्त कर रहे हैं। यही वजह है कि रिटेल सेक्टर में डायरेक्ट सेलिंग और ई कामर्स का के कस्टमर्स लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को होटल क्लार्क अवध में डायरेक्ट सेलिंग और ई कामर्स पर यूपी में संभावनाएं तलाशने के लिए फिक्की और एलएमए की ओर से ज्वाइंट पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व एपीसी आलोक रंजन ने किया जो पैनलिस्ट को हेड कर रहे थे। पेनलिस्ट में द इशान ट्रेडि़ग इंडिया के कंट्री हेड अमरनाथ सेन गुप्ता, इंडिया गिफ्ट पोर्टल के फाउंडर और एमडी मानन शर्मा, कंज्यूमर आनलाइन फाउण्डेशन के संस्थापक बिजोन शर्मा और इंडिया डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की जनलर सेक्रेटरी छवि हेमंत शामिल थीं। इसके अलावा फिक्की यूपी चैप्टर के प्रेसीडेंट एल.के। झुनझुनवाला और एल.एम.ए। के सचिव श्री ए.के। माथुर ने भी इस डिस्कशन में हिस्सा लिया।