दोस्तों के साथ यमुना में नहाने के लिए घर से निकाला था रिक्शा चालक

ALLAHABAD: मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआघाट में गुरुवार को यमुना में स्नान के दौरान ई-रिक्शा चालक बंटी हेला (21) की डूबने से मौत हो गई। जबकि नाविकों ने उसके साथी कल्लू को बचा लिया। स्नान करने गए युवकों के डूबने की खबर से घाट पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुट्ठीगंज पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

गहरे पानी में जाने पर हुआ हादसा

धूमनगंज थाना क्षेत्र के चौफटका मुहल्ला निवासी बंटी खुद का ई-रिक्शा चलाता था। शादी नहीं हुई थी। उसके पिता रोशन लाल की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में मां लक्ष्मी व बड़े भाई मोंटी के साथ रहता था। कहा जा रहा है कि गुरुवार दोपहर बंटी कटघर मुहल्ले में रहने वाले साथी कल्लू के साथ ई-रिक्शा से बलुआघाट पर यमुना में नहाने गया था। घाट से कुछ दूर पहले ई-रिक्शा खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों लोग कपड़ा, मोबाइल व अन्य सामान उसी में रखकर स्नान करने चले गए। नहाने के दौरान ही बंटी व कल्लू गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। चीख-पुकार सुन नाव पर मौजूद कुछ नाविक भी पानी में कूद पड़े। किसी तरह कल्लू को बचा लिया, लेकिन बंटी डूब गया। खबर पाते ही मुट्ठीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों के जरिए लाश की तलाश शुरू हुई तो कुछ देर बाद मिल गई। मोबाइल से घरवालों को जानकारी दी गई। मोंटी ने शव देख अपने भाई बंटी के रूप से में शिनाख्त की। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन रोते-बिलखते रहे। इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज निशिकांत राय ने बताया कि स्नान के दौरान डूबने से मौत हुई है। किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है