- शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए लिया गया फैसला

- लोकल थानों की तय की गई जिम्मेदारी, इंक्रोचमेंट के लिए बनाई 10 टीम

LUCKNOW: कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद प्रॉयरिटी में शामिल ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार से शहर के दस रूट्स पर ई रिक्शा को बैन कर दिया गया है। इन रूट पर ट्रैफिक का प्रेशर सबसे ज्यादा होता है। वहीं इन रूट्स पर ई रिक्शा न चले इसकी जिम्मेदारी 15 थानों को दी गई है।

इंक्रोचमेंट को बनाई 10 टीम

ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने शहर के 40 थाना क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दस टीम बनाई है। यह टीम नगर निगम के साथ मिलकर इंक्रोचमेंट हटाने का भी काम करेगी।

इन रूट्स पर बैन हुआ ई रिक्शा 1. अमौसी से बाराबिरवा तक

2. हजरतगंज से बार्लिगटन चौराहा वाया रॉयल होटल

3. बंदरिया बाग चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहा

4. बंदरिया बाग चौराहे से हजरतगंज चौराहा

5. हजरतगंज चौराहे से सिकंदर बाग चौराहा

6. कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड शहीद पथ तक

7. हजरतगंज से अल्का मेफेयर, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा

8. अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाईपुल से लालबत्ती चौराहा तक

9. पिकप पुल ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, बिजयीपुर अंडरपास तक व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोर्ट गेट नंबर 3 तक व आईजीपी से गोमती नगर रेलवे स्टेशन रोड

10. हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अल्का, मेफेयर बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह स्टेडियम

इन थाने की होगी जिम्मेदारी

सरोजनीनगर, कृष्णानगर, आलमबाग, मानकनगर, हजरतगंज, हुसैनगंज, कैसरबाग, गौतमपल्ली, गोमतीनगर, गाजीपुर, विभूतिखंड, पीजीआई, आशियाना, गोसाईगंज, कैं

कोट

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दस रूट पर ई रिक्शा बैन किये गये हैं। इसके लिए ई रिक्शा संचालकों के साथ मीटिंग कर यह फैसला लिया गया।

सुरेश चंद्र रावत, एडीसीपी ट्रैफिक