नई दिल्ली (एएनआई)। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को ई श्रीधरन के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन का यह कदम काफी सराहनीय है। उनके केरल में भाजपा में शामिल होने से बहुत असर पड़ रहा है। इससे केरल में बीजेपी को अच्छी बढ़त मिलेगी। इतना ही नहीं यह राजनीतिक गतिविधियों में कुशल, पारदर्शी और गैर-भ्रष्ट लोगों के भाजपा के नारे को दर्शाता है।
21 फरवरी को औपचारिक रूप से शामिल होंगे भाजपा में
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख व मेट्रो मैन के नाम से पुकारे जाने वाले ई श्रीधरन ने गुरुवार को घोषणा की कि वह केरल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि केरल के अन्य राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टियों के हित में काम कर रहे हैं। वे केरल का कोई भी भला करने में विफल रहे हैं। इस संबंध में बीजेपी के सूत्रों ने भी पुष्टि की कि 'मेट्रो मैन' बीजेपी की 21 फरवरी से शुरू हो रही विजय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे।

National News inextlive from India News Desk