- दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व एमएस की मौजूदगी में हुई टेंडर कमेटी की बैठक

देहरादून, दून अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन और एक्स रे मशीन के लिए ई टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दून अस्पताल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि दून अस्पताल में कुछ मशीनें बहुत पुरानी हो गई हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानक पूरे करने के लिए अस्पताल में मशीनों को दुरस्त किया जाएगा। इसके लिए ई टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें 64 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन का दूसरी बार टेंडर जारी किया गया है। विभिन्न विभागों में माइक्रोस्कोप लगाए जाने को भी दूसरी बार टेंडर जारी किए गए हैं।

टेंडर कमेटी की हुई बैठक

मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। आशुतोष सयाना, एमएस डॉ। केके टम्टा की मौजूदगी में टेंडर कमेटी की बैठक हुई। इसमें अस्पताल की सुविधाओं में विस्तार एवं एमसीआई के मानकों को पूरा करने पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी विभागों के एचओडी मौजूद रहे। दून अस्पताल के निर्माणाधीन ओपीडी ब्लॉक में एक भवन का छज्जा गिरने की घटना के बाद मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा निदेशक युगल किशोर पंत और प्राचार्य डॉ। आशुतोष सयाना ने विभाग के अफसरों के साथ ओपीडी ब्लॉक का दौरा भी किया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने यूपी निर्माण निगम के अफसरों को हर हाल में 15 फरवरी तक ओपीडी ब्लॉक को हैंडओवर करने की हिदायत दी।