जन-धन योजना से कमा सकते हैं पैसा

- क्योंकि जल्द ही बैंक बनाएंगे बैंक मित्र

- 5000 रुपये फिक्स मंथली वेतन के साथ मिलेगा कमीशन भी

- बाइक, लैपटॉप के लिए सवा लाख रुपए का कर्ज भी होगा अवलेबल

- जन धन योजना को और स्पीड पकड़ाने के लिए गवर्नमेंट ने नियम में किया संशोधन

- बिजनेस करेस्पांडेंट को टिकाऊ बनाने के लिए किया गया बदलाव

<जन-धन योजना से कमा सकते हैं पैसा

- क्योंकि जल्द ही बैंक बनाएंगे बैंक मित्र

- भ्000 रुपये फिक्स मंथली वेतन के साथ मिलेगा कमीशन भी

- बाइक, लैपटॉप के लिए सवा लाख रुपए का कर्ज भी होगा अवलेबल

- जन धन योजना को और स्पीड पकड़ाने के लिए गवर्नमेंट ने नियम में किया संशोधन

- बिजनेस करेस्पांडेंट को टिकाऊ बनाने के लिए किया गया बदलाव

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: पैसा कमाने के लिए एक चांस की तलाश कर रहे युवाओं और अन्य लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर से बैंकों को मजबूत बनाने और बिजनेस करेस्पांडेंट को टिकाऊ बनाने के लिए वित्त मंत्रालय एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। आप बैंक मित्र बन कर पैसा कमा सकते हैं। पांच हजार रुपया महीने का फिक्स वेतन और खातों में लेन देन पर अलग से कमीशन। साथ ही कम्प्यूटर, प्रिंटर, बाइक और ख्भ् हजार रुपए की पूंजी के लिए सवा लाख रुपए का लोन भी।

बैंक के प्रतिनिधि बनकर करेंगे काम

बैंक मित्र में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जिम्मा दिया गया है। ये बैंक की तरह ही बैंक के प्रतिनिधि बनकर काम करेंगे। जिन लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें अवगत कराएंगे। बैंक मित्र या बिजनेस करेस्पांडेंट की सुविधा तो पहले से ही है, लेकिन अधिक आर्थिक लाभ न होने के कारण बिजनेस करेंस्पांडेंट ज्यादा टिक नहीं पाते थे। इस कमी को दूर करने के लिए ये बदलाव किया जा रहा है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।

बैंक मित्र बनने पर मिलेगा सवा लाख का कर्ज

भ्0 हजार रुपया कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि खरीदने के लिए, ख्भ् हजार रुपया कार्यशील पूंजी और भ्0 हजार रुपया वेहिकल लोन मिलेगा। इस सवा लाख रुपए के लोन का पीरियड फ्भ् महीने से म्0 महीने के बीच होगा।

कोई भी बन सकता है बैंक मित्र

बैंक मित्र बनने के लिए न एज का बाउंडेशन है और न ही एजुकेशन का। क्8 से म्0 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति बैंक मित्र बन सकता है। रिटायर्ड हो चुके बैंक कर्मचारी, टीचर, बैंक, सेना के लोग भी बैंक मित्र बन सकते हैं। यही नहीं केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह संचालक भी बैंक मित्र बन सकेंगे। गवर्नमेंट की इस नई स्कीम से हजारों लोगों को इन डायरेक्ट रूप में नौकरी मिलने की संभावना है।

क्या-क्या करेंगे बैंक-मित्र

- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरुकता फैलाना

- सेविंग्स और लोन संबंधित बातों की सलाह देना

- ग्राहकों की पहचान करना

- प्राथमिक जानकारी, आंकड़े इकट्ठा करना, फार्म को भरना और लोगों द्वारा दी गई जानकारी की जांच करना।

- लोगों द्वारा दी गई धनराशि को जमा करवाना और भुगतान करवाना

- किसी की तरफ से आया हुआ पैसा सही हाथों तक पहुंचाना और उसकी रसीद बनाने का काम

- खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना

- यूनियन बैंक के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये बात सही है कि वित्त मंत्रालय इस बार से काफी बदलाव करने जा रहा है। जिसके तहत लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन अभी फैसला आना है। इसलिए अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।