AGRA: उत्तर भारत के साथ ही आगरा में भी आए भूकंप के झटकों लोगों के होश उड़ा दिए। लोग ऑफिस से निकलकर बाहर खडे़ हो गए। वापस ऑफिसों में जाने की हिम्मत तक नहीं हुई। हालांकि इस बीच किसी हादसे और दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली है।

ढाई बजे के करीब महसूस किए झटके

शहरवासी भूकंप के झटकों से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि सोमवार दोपहर को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भय के मारे लोग ऑफिसों व घरों से बाहर निकल आए। बिग बाजार, एलआईसी, सी-टीवी नेटवर्क आदि कार्यालयों के कर्मचारी बाहर निकल आए थे। फ्लैटों में रहने वालों की भूकंप की जानकारी मिलते ही सांसें फूलने लगीं। सब अफरातफरी में नीचे की ओर भागे। उनकी वापस ऑफिसों में जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। हालांकि ऑफिसों से बाहर निकलने वालों में ऐसे लोग भी थे, जिन्हें भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए, अन्य साथियों से भागते देखा तो वे भी भाग लिए। कारण पूछा तो पता चला कि भूकंप आ गया है। आगरा में भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी। बावजूद इसके लोगों में भय व्याप्त था। वापस ऑफिसों में जाने की कर्मचारियों की हिम्मत ही नहीं हो रही थी। लेकिन उन्हें जाना ही पड़ा। जिन लोगों भूकंप के झटके महसूस किए थे, उन्होंने पूरे दिन भय और आशंका के बीच कार्यालय में काम किया। किसी भी अनहोनी की दिशा में सतर्क बैठे देखे गए। भूकंप ने शहर वासियों को तो डरा ही दिया है, तो वहीं बिल्डरों की भी हवा निकाल दी है। बिल्डर पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं, ऐसे में लगातार दो-चार माह बाद आ रहे भूकंप ने बिल्डरों की और परेशानी बढ़ा दी है।