नई दिल्ली, 10 मई (पीटीआई)। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार दिल्‍ली में रविवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई, एक महीने से भी कम समय में यह तीसरा झटका था। जे एल गौतम, एनसीएस में हेड (ऑपरेशंस), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन एक संस्थान के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर दिल्ली के वजीरपुर के पास था। इसी जगह और आस-पास के इलाके में क्रमशः 12 और 13 अप्रैल को 3.5 और 2.7 तीव्रता के भूकंप का भी केंद्र था। भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई पर हुआ।

पहले भी आए भूकंप पांच

भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2004 में 2.8 तीव्रता का भूकंप राष्ट्रीय राजधानी में आया था। 2001 में शहर में 3.4 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी के पास दर्ज प्रमुख भूकंपों में 10 अक्टूबर 1956 को 6.7 की तीव्रता का बुलंदशहर में और 15 अगस्त 1966 को 5.8 की तीव्रता का मुरादाबाद में आया था, दोनों ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं।

National News inextlive from India News Desk